Home Blog नए साल पर खुशखबरी, रसोई गैस की कीमतों में कटौती, ये हैं...

नए साल पर खुशखबरी, रसोई गैस की कीमतों में कटौती, ये हैं नई कीमतें

0

नए साल के पहले दिन लोगों के लिए खुशखबरी आई है. कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG Price Cut) की कीमतों में 1.50 रुपये 4.50 रुपये तक की कटौती की गई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है. हालांकि, घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.

तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. 1 जनवरी 2024 को भी बेहद मामूली लेकिन कीमतों में बदलाव किया गया है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1.50 रुपये घटाई गई है. कीमतों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है. इससे पहले दिल्ली में यह 1757 रुपये में मिल रहा था.

क्या है बाकी जगहों का हाल
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. यहां इसकी कीमत 1869 रुपये हो गई है. मुंबई में 19 किलो वाला सिलेंडर 1710 रुपये स 1708.50 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्नई में एलपीजी की कीमत 1929 रुपये से घटकर 1924.50 रुपये हो गई है. आप अपने शहर में कमर्शियल एलपीजी की कीमतें IOCL की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here