Home Blog छत्तीसगढ़ में ठंड कम, इस संभाग में हल्की बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में ठंड कम, इस संभाग में हल्की बारिश की संभावना

0

छत्तीसगढ़ के मौसम में इन दिनों उतार चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री तक बढ़ गया है. आने वाली पश्चिमी हवा के प्रभाव से इसमें आगामी दिनों में और बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं. अभी आने वाले हवा नमी युक्त है, जिसके असर से दिन में भी बादल छाए हुए हैं और धूप का असर कम है.

राजधानी में ठंड बेहद कम हो गई है, केवल बाहरी इलाकों में इसका प्रभाव दिख रहा है. आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादलों की वजह से रात का तापमान लगतार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में रायपुर का पारा 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने इसके और अधिक होने की संभावना जताई है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव होने की उम्मीद कम है.

बारिश की संभावना बन रही
उन्होंने बताया कि राज्य में अब दो दिशाओं से हवा का आगमन हो रहा है. जिसकी वजह से बनने वाले विंड शेयर जोन से कुछ इलाकों में छाए बादल भी बरसेंगे. अगले 24 घंटे में सरगुजा संभाग के एक-दो जिलों में बूंदाबांदी अथवा हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. इसके बाद बदले हुए मौसम का विस्तार अन्य क्षेत्रों में भी होगा. राज्य में ठंड की वापसी के लिए सप्ताहभर तक इंतजार करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here