Home Blog जनवरी में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब...

जनवरी में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर

0

दिसंबर का महीना खत्म हो गया है. आज से नए साल की शुरुआत हो गई है. देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं. यह बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालते हैं. ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. 1 जनवरी से भी कई बदलाव होने जा रहे हैं. इनका सीधा संबंध आपकी जेब से है.

नए सिम कार्ड नियम लागू
1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने और रखने के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब सिम कार्ड खरीदने पर सिर्फ डिजिटल KYC ही होगी. इससे पहले डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाता था.

इनएक्टिविट यूपीआई आईडी का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
नए साल से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) नई पॉलिसी लागू कर रहा है. इसके तहत एक या उससे ज्यादा साल से इनएक्टिविट यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

1 जनवरी को एलपीजी के रेट होंगे अपडेट
क्या घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए नया साल 2024  राहत लेकर आएगा? एलपीजी के रेट में अमूमन हर महीने की 1 तारीख को बदलाव होता है. इसी कड़ी में आज (1 जनवरी, 2024) एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी होंगे. गौरतलब है कि चुनावी साल 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को नए साल का गिफ्ट देते हुए 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 120.50 रुपये कम कर दिए थे.

म्युचुअल फंड और डीमैट अकाउंट वालों को बड़ी राहत
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्युचुअल फंड और डीमैट खाता में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले नॉमिनी बताने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी. अब 6 महीने का समय और दे दिया गया है. अब नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here