सिंगरौली
जिले के शासकीय विद्यालय पिपराझांपी में मंगलवार को अचानक कुछ छात्र बीमार हो गये। आनन फानन में उन्हें दोपहर में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। विद्यालय के कुल 11 बच्चे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती हैं। इससे पहले भी कुछ दिनों पूर्व इसी विद्यालय के एक दर्जन से ज्यादा बच्चे अचानक बीमार हो गये थे जिन्हें इलाज के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। चिकित्सकों ने बताया कि छात्र घबाराहट तथा पेटदर्द की शिकायत कर रहे हैं।
मौके पर पंहुंचे एसडीएम सृजन बर्मा आईएएस और डीईओ एस बी सिंह ने अपनी गाड़ी से कुछ छात्रों को लेकर अस्पताल पहुंचा तथा कुछ छात्रों को एम्बुलेंस से भी जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। फिलहाल छात्रों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। छात्रों के परिजनों का कहना है कि विद्यालय में कोई साया है जिसे देखने के बाद छात्रों का पेट दर्द करता है तथा उन्हें घबाराहट शुरू हो जाती है। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।
जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गाय है उनमें, सुष्मिता वर्मा र्कक्षा 8, अर्चना बसोर कक्षा 8, मानसी यादव कक्षा 8, तारावती बैस कक्षा 8, प्रियंका कक्षा 8, आरती कक्षा 8, खुशबू कक्षा 8, कृष्णा शर्मा कक्षा 8, अमित शर्मा कक्षा 8, प्रमिला पाल कक्षा 5, छाया शर्मा कक्षा 2 शामिल हैं।