Home मध्यप्रदेश प्रदेश के 250 विद्यार्थियों ने अहमदाबाद के औद्योगिक संस्थानों का किया भ्रमण

प्रदेश के 250 विद्यार्थियों ने अहमदाबाद के औद्योगिक संस्थानों का किया भ्रमण

0

भोपाल
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने गुजरात राज्य के अहमदाबाद स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण किया है। विद्यार्थियों का यह एक्सपोजर विजिट उनके कौशल उन्नयन के लिये किया गया था।

विद्यार्थियों का एक्सपोजर विजिट स्कूल शिक्षा विभाग की स्टार्स परियोजना में आयोजित किया गया। एक्सपोजर विजिट में 150 विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने नवम्बर माह में आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में सहभागिता की थी। भ्रमण दल में ऐसे विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया था, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2023-24 की व्यावसायिक शिक्षा संकाय की परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। भ्रमण दल में व्यावसायिक संकाय से जुड़े शिक्षकों को भी शामिल किया गया था।

प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की अनुशंसा की गई है। विभाग द्वारा इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासकीय विद्यालयों में समयानुकूल व्यावसायिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष प्रदेश में करीब 3 लाख विद्यार्थियों ने 14 ट्रेड्स में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here