Home Blog ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर, मत ले जाओ खाना,भारतीय रेलवे...

ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर, मत ले जाओ खाना,भारतीय रेलवे ने राहत दी है. रेलवे ने 150 रेलवे स्‍टेशनों की लिस्‍ट जारी की

0

अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या भविष्‍य में जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. सफर के दौरान अगर आप खाना नहीं ले जा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को राहत दी है, जिससे वे बगैर चिंता के रेलवे स्‍टेशन पर खाना खा सकते हैं. हालांकि यह व्‍यवस्‍था अभी कुछ रेलवे स्‍टेशनों के लिए ही है.

दरअलस सफर के दौरान तमाम लोग इस वजह से घर से खाना बनाकर ले जाते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इस बात की चिंता रहती है कि स्‍टेशन में मिलने वाला खाना कैसा होगा? वो शुद्ध हो गया नहीं, पौष्टिक होगा या नहीं. इन तमाम वजहों से लोग स्‍टेशन में खाने से बचते हैं.

भारतीयर रेलवे के अनुसार देशभर के 150 रेलवे स्‍टेशनों को एफएसएसएआई से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र दिया गया है. ये स्‍टेशन खानपान को लेकर जारी प्रोटोकाल का पालन करते हैं और यात्रियों को शुद्ध भोजन उपलब्‍ध कराते हैं. इनमें देशभर के प्रमुख स्‍टेशन शामिल हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार इससे यात्रियों को लाभ होगा. इसमें मेट्रो के स्‍टेशन शामिल भी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here