Home छत्तीसगढ़ भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 12 से 13 तक मोतीबाग, रायपुर परिसर...

भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 12 से 13 तक मोतीबाग, रायपुर परिसर में फिलाटेली डाक टिकट प्रदर्शनी “RAIPEX 2023” का किया जा रहा आयोजन

0

रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 12.09.2023 से 13.09.2023 तक सालेम इंग्लिश स्कूल, मोतीबाग, रायपुर परिसर में जिला  स्तरीय  फिलाटेली डाक टिकट प्रदर्शनी  “RAIPEX 2023” का आयोजन किया जा रहा है |जिसमे दुर्लभ डाक टिकटों  का अनोखा संग्रह प्रदर्शित किया जाएगाI प्रदर्शनी में रायपुर संभाग के विद्यार्थियों / नागरिकों द्वारा भाग लिया जा सकता है | यह प्रदर्शनी तीन वर्गों  के माध्यम से प्रदर्शित की जावेगी | इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अन्बलगन पी. (सचिव, संस्कृति विभाग , छत्तीसगढ़ शासन) तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री प्रशांत अग्रवाल (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर) सम्मलित होंगेI

 1 . कनिष्ठ वर्ग –इस वर्ग में स्कूल जाने वाले सभी छात्र-छात्रायें (कक्षा 12 वीं तक ) को भाग लेने की पात्रता होगी |

2 . वरिष्ठ वर्ग –इस वर्ग में सभी नागरिकों के साथ साथ कॉलेज जाने वाले सभी छात्र-छात्रायें (कक्षा 12 वीं से उपर) भाग ले सकते है |

3 . आमंत्रित वर्ग – इस वर्ग में वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो वे अपने अनुभव का प्रदर्शन करेंगे |

 अतः रायपुर संभाग के समस्त डाक टिकट संग्रहणकर्ताओं , विद्यार्थियों एवं सम्मानीय नागरिकों से अपील की जाती है कि उक्त प्रदर्शनी में भाग लेते हुए जिला  स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी -2023 को सफल बनावें | इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए तथा अपने प्रादर्श को सम्मिलित करने के लिए प्रधान डाकघर रायपुर, से एवं  दूरभाष क्रमांक-0771-2880428 एवं 0771-2880450, 9993256633 (मनीष अग्रवाल) पर संपर्क कर सकते है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here