Home Blog गणतंत्र दिवस….इस बार 2 बातें होंगी खास, परेड का हिस्‍सा होंगे 25...

गणतंत्र दिवस….इस बार 2 बातें होंगी खास, परेड का हिस्‍सा होंगे 25 देशों से आए बच्‍चे, दुनिया देखेगी इनके ‘हुनर का जादू’

0

गणतंत्र दिवस परेड 2024 में इस बार दो बातें खास होंगी. पहली- इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 25 मित्र देशों से आए बच्‍चे भी परेड का हिस्‍सा होंगे. दूसरी- इस बार गणतंत्र दिवस परेड में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के दस्‍ते में महिला कैडेटों की संख्‍या सर्वाधिक होगी. उल्‍लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का गणतंत्र दिवस शिविर 2024 दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में शुरू हो चुका है. 

राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह के अनुसार, इस बार एनसीसी कैडेट्स के साथ 25 मित्र देशों से आए बच्‍चे भी परेड का हिस्‍सा होंगे. शिविर में शामिल हो रहे ये बच्‍चे युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्‍सा है. परेड में जिन मित्र देशों के बच्‍चे शामिल हो रहे हैं, उनमें अर्जेंटीना, बोत्सवाना, भूटान, ब्राजील, चेक गणराज्य, फिजी, कजाखिस्तान, केन्या, किर्गिस्तान, लाओस, मलेशिया, मॉलदी और नेपाल का नाम शामिल है.

इन दशों के अतिरिक्‍त रूस, सऊदी अरब, सेशेल्स, ताजिकिस्तान, ब्रिटेन, वेनेजुएला, वियतनाम, श्रीलंका, सिंगापुर, नाइजीरिया, मॉरीशस और मोजाम्बिक के कैडेट भी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्‍सा होंगे. 

महिला कैडेट्स की होगी सबसे बड़ी भागेदारी
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की परेड में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे. एनसीसी परेड दस्‍ते के लिए कुल 2,274 कैडेट्स का चुनाव किया गया है, जिसमें 907 महिला कैटेड्ट भी शामिल हैं. महिला कैडेट्स की यह संख्‍या अब तक की सबसे बड़ी भागेदारी है. इसके अलाव, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के 122 कैडेट्स सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के 171 कैडेट भी गणतंत्र दिसव परेड में हिस्‍सा ले रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here