Home Blog अयोध्या राम मंदिर पर आपने भी लिखी है गीत-भजन और कविता यहां...

अयोध्या राम मंदिर पर आपने भी लिखी है गीत-भजन और कविता यहां शेयर करें….PM मोदी ने की है अपील

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में उत्साह का जिक्र करते हुए रविवार को लोगों से आग्रह किया कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें. मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि कई अनुभवी कलाकारों और उभरते युवा कलाकारों ने दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है। लोग अपनी भावनाओं को कई तरीकों से व्यक्त कर रहे हैं. आपने गौर किया होगा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान श्रीराम और अयोध्या पर कई नए गीत और नए भजन रचे गए हैं.’ उन्होंने कहा कि कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इसमें कई अनुभवी कलाकार हैं. नए उभरते युवा कलाकारों ने भी दिल को छू लेने वाले भजनों की रचना की है। मैंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाने और भजन भी साझा किए हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here