Home मनोरंजन फिल्म डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज

फिल्म डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज

0

मुंबई
 फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल के जन्मदिन के खास मौके पर, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और फिल्म का एक बेहद प्रभावशाली नया पोस्टर जारी किया है। यह फिल्म डॉ. कलाम के असाधारण जीवन को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है। अभिषेक अग्रवाल और ए.के. एंटरटेनमेंटस द्वारा निर्मित यह फिल्म ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से बनाई जा रही है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भारत के इस प्रिय और सम्मानित व्यक्तित्व को पूरी सच्चाई और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया जाए।

 वर्ष 2025 में रिलीज के लिए निर्धारित इस फिल्म में जनता के राष्ट्रपति के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कलाम की विरासत उनका ज्ञान उनकी विनम्रता और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा भावना को दिल से दर्शाने का वादा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here