Home मध्यप्रदेश बुजुर्ग ने फिनायल की गोलियां खाकर जान दी, पत्नी और लिव-इन पार्टनर...

बुजुर्ग ने फिनायल की गोलियां खाकर जान दी, पत्नी और लिव-इन पार्टनर में था झगड़ा

0

भोपाल
राजधानी के बागसेवनिया क्षेत्र में 55 वर्षीय वृद्ध ने पत्नी और लिव-इन पार्टनर को लेकर विवाद के बीच जहर खाकर खुदकुशी कर ली। वृद्ध ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात लिव-इन पार्टनर के घर फिनायल की गोलियां खा ली थीं। तबीयत बिगड़ने पर लिव-इन पार्टनर अस्पताल ले गई, जहां कुछ देर इलाज के बाद मौत हो गई। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि स्वजनों के बयान के आधार पर पुलिस इसे लिव-इन पार्टनर और पत्नी के बीच के विवाद को वजह मानते हुए मर्ग जांच कर रही है।
 
महिला के साथ लिवइन में रहता था राजू
एसआइ मुकेश स्थापक के अनुसार 55 वर्षीय राजू जाधव हबीबगंज क्षेत्र में परिवार के साथ रहता था। वह प्राइवेट स्कूल की बस में कंडेक्टरी करता था। पिछले कुछ वर्षों से उसका बागसेवनिया के अमराई में रहने वाली एक महिला से संबंध था। वह महिला के साथ भी लिवइन में रहता था।

बेटियों ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया गंभीर आरोप
राजू की तीन बेटियां और पत्नी उसके दूसरी महिला से संबंधों को लेकर नाराज थीं। उनके बीच अक्सर इसी बात को लेकर विवाद होता था। गुरुवार-शुक्रवार की रात उसने अमरई में फिनायल की गोलियां गटक ली थीं, जिससे मौत हो गई। राजू की बेटियों ने लिव-इन पार्टनर पर जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here