Home मध्यप्रदेश नरेन्द्र मोदी विचार मंच द्वारा स्थानीय समिति बनाकर छेड़ेंगी आंदोलन

नरेन्द्र मोदी विचार मंच द्वारा स्थानीय समिति बनाकर छेड़ेंगी आंदोलन

0

उमरिया
नौरौजाबाद रेलवे स्टेशन में कोरोना काल से पहले की सभी सवारी गाड़ियों के ठहराव को लेकर नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण तिवारी की अगुवाई मे क्षेत्र की समस्त जनता के सहयोग से लोकसभा चुनाव के पूर्व नौरोजाबाद में सवारी गाड़ियों को लेकर आंदोलन छेड़ा गया था , जिसकी  मांग के अनुरूप उत्कल एक्सप्रेस और चिरमिरी रीवा सवारी गाड़ियों का ठहराव दिया गया था , जबकि आंदोलन कारियों की मांग में शामिल पहले से रीवा बिलासपुर और भोपाल बिलासपुर सवारी गाड़ियों के ठहराव एवं अन्य मागो  को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है । विदित होवे कि उक्त दोनो सवारी गाड़ियों का ठहराव व अन्य मांग अपने प्रारंभ काल से ही चला आ रहा था , जिसे कोरोना काल में बन्द कर दिया गया । वर्षों से नौरोजाबाद में रूक रही सवारी गाड़ियों को कोरोना के नाम पर बंद कर रेल प्रशासन  ने इनके ठहराव के आदेश जारी करना भूल गए ।  
विदित होवे केन्द्र की भाजपा सरकार जन सुविधाओ को ध्यान मे रखते हुए आवागमन को सुगम और सुलभ बनाने के लिए नित नयी सवारी गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है लेकिन उन सवारी गाड़ियों का बेहतर उपयोग  दो मिनट के ठहराव न होने के कारण लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है । नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण तिवारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रेल प्रशासन व्दारा नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन की लगातार उपेक्षा कर रही है , वर्षों से लंबित मांगों पर कार्यवाही न कर रेल प्रशासन ने नागरिकों की आवाज को दबाने का काम कर रही है , जिससे  स्थानीय नागरिकों में इस कार्य शैली के विरोध में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । नरेन्द्र मोदी विचार मंच के अगुवाई में शुरू हुआ आंदोलन अब नये रणनीति के तहत रेल रोको संघर्ष समिति बनाकर अपनी मांगों को बुलंद करेंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here