Home मध्यप्रदेश BSF इंस्पेक्टर से 71.25 लाख की ठगी का मामला, चार बैंक खातों...

BSF इंस्पेक्टर से 71.25 लाख की ठगी का मामला, चार बैंक खातों में ट्रांसफर हुई थी रकम

0

ग्वालियर
बीएसएफ टेकनपुर के इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी गई 71.25 लाख की रकम कर्नाटक, औरंगाबाद और गुड़गांव के चार बैंक खातों में पहुंची है। जांच में पता चला है कि जिन बैंक खातों में ठगी के रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, उनमें से दो खाते बंधन बैंक, एक खाता बैंक ऑफ सिंगापुर, एक बैंक ऑफ बड़ौदा का है।

जैसे ही इस बात का पता चला साइबर टीम ने इन खातों की पड़ताल करना शुरू कर दी है। ठगों ने बीएसएफ टेकनपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर अबसार अहमद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच के नकली अफसर बनकर ठगी था।

एसपी ऑफिस पहुंचकर सुनाई थी आपबीती

  • इंस्पेक्टर अबसार अहमद निवासी मऊ जिला, उत्तर प्रदेश ने ग्वालियर के एसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि दो दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया था।
  • सामने वाले ने खुद को पुलिस अफसर बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तारी वारंट है। इसके अलावा कई और आरोप लगाते हुए पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की बात कही।
  • बचने के लिए रुपये जमा कराने के लिए कहा था। इस दौरान तकरीबन 34 ट्रांजेक्शन हुए, जिसमें 71.25 लाख रुपये बीएसएफ इंस्पेक्टर ने वीडियो कॉल करने वाले ठगों के खाते में जमा करा दिए थे।

कियोस्क सेंटर संचालक से आठ हजार की ठगी
ठगी के एक अन्य मामले में ग्वालियर के कैलारस कस्बे में मंगलवार की दोपहर एक कियोस्क सेंटर संचालक ठगी का शिकार हो गया। हुआ यूं, कि लक्ष्मण पुत्र जगन्नाथ धाकड़ की एमएस रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास स्थित कृष्णा कंप्यूटर नाम से कियोस्क सेंटर है।

मंगलवार की दोपहर एक युवक आया, जिसने एक मोबाइल नंबर देते हुए, लक्ष्मण से कहा, कि मैं आपको आठ हजार रुपये नगद दे रहा हूं, इस नंबर पर आठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दीजिए, इसके बदले में जो फीस लगती है वह भी दे दूंगा।

बकौल लक्ष्मण धाकड़, उसने बताए गए नंबर पर आठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद वह युवक बिना आठ हजार रुपये की नगदी दिए वहां से भाग गया। कैलारस पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here