Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 18’ में दिखेगा फैमिली वीक, घरवालों को देख सभी के...

‘बिग बॉस 18’ में दिखेगा फैमिली वीक, घरवालों को देख सभी के छलके आंसू

0

मुंबई

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। अब घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के बाद अब इमोशनल होने की बारी है, क्योंकि घर में कंटेस्टेंट्स के असली घरवालों की एंट्री होगी। शिल्पा शिरोडकर की बेटी, चाहत पांडे, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की मां, विवियन डीसेना की बीवी नूरन अली आएंगे। अपने फैमिली मेंबर्स को देख सभी के आंसू छलक पड़ेंगे।

इस प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि चाहत पांडे की मां अविनाश मिश्रा पर खूब भड़कती हैं। वो कहती हैं कि उनकी लड़की वैसी नहीं है, जैसा अविनाश ने बोला है। वो बताती हैं कि अविनाश की इस बात से उनका पूरा उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इसके अलावा वो अविनाश को 'लड़कीबाज' भी कहती हैं। वो रजत दलाल को भी फटकारती हैं कि वो चाहत को इस्तेमाल करके फेंक (यूज एंड थ्रो) देते हैं।

घर में हुई थी खूब सारी मस्ती
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि साल की आखिरी शाम को घर में खूब मस्ती हुई। भारती सिंह, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल ने घरवालों को खूब गुदगुदाया। तो मुनव्वर फारूकी ने कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया। कंगना रनौत भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का प्रमोशन करने आईं। ये फिल्म कई दफा पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार 17 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। घर में कंगना पूरे तानाशाह मोड में दिखीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here