Home मनोरंजन टॉम क्रूज को मिला अमेरिकी नौसेना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

टॉम क्रूज को मिला अमेरिकी नौसेना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

0

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से वो खतरनाक के खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। ऐसे स्टंट सीन, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएं। खैर। टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया है। आइये जानते हैं क्यों?

वैराइटी के अनुसार, सोमवार को लंदन में एक इवेंट हुआ। यहां टॉम क्रूज को 'टॉप गन', 'बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई', 'ए फ्यू गुड मैन' और 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी में उनके काम के जरिए 'नौसेना और मरीन क्रॉप्स में उनके शादार योगदान' के लिए नौसेना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। यूएस नेवी के सचिव कार्लोस डेल टोरो ने टॉम को पदक दिया।

एक बयान में नौसेना ने कहा कि टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मों में उच्च प्रशिक्षित कर्मियों और वर्दी में रहते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदानों के लिए पब्लिकली जागरुकता और सराहना बढ़ाई है।

43 साल से दर्शकों को कर रहे हैं एंटरटेन
टॉम क्रूज ने साल 1981 में 'एंडलेस लव' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो पिछले 43 साल से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। उन्हें 'टॉप गन' (1986), 'मिशन: इम्पॉसिबल' (1996), 'द मम्मी' (2017) जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया।

टॉम क्रूज की अपकमिंग मूवीज
टॉम को साल 2025 में Mission: Impossible – The Final Reckoning में देखा जाएगा। इसमें वो Ethan Hunt का किरदार निभाएंगे। ये 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी की अगली किश्त है। इसके अलावा उनके पास 'Judy' फिल्म भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here