Home मनोरंजन ‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना...

‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर

0

मुंबई

'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को लेकर उनका अनुभव पूछा। शालिनी ने बताया कि उन्होंने घर के कंटेस्टेंट के साथ बहुत अच्छा समय बिताया था। वहीं इस मौके पर शालिनी ने 'बिग बॉस' के घर के अंदर करण वीर मेहरा के खर्राटे को लेकर भी बातें कीं।

सलमान ने शालिनी से पूछा, 'कैसा रहा घर का सफर आपका?' जवाब में उन्होंने कहा- मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैं जब गई तो एक टास्क दिया था। टास्क ये था कि उन्हें मेरा ध्यान रखना था। उन्होंमे मेरा काफी अच्छी तरह से ध्यान रखा, मुझे एंटरटेन भी किया। मुझे घर की लड़कियां बहुत अच्छी लगीं सारी।'

शालिनी ने कहा- मैंने देखा कि वो करण थे तो मुझे बुरा नहीं लगा
शालिनी पासी की बातें सुनकर चुटकी लेते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों का अनुभव शो में अच्छा नहीं रहता है। इसके अलावा, उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें करण वीर मेहरा के खर्राटों से कोई दिक्कत हुई? शालिनी ने कहा- पहले मुझे थोड़ा इरीटेशन हुआ था कि खर्राटे कौन मार रहे हैं, पर जब बाद में मैंने देखा कि वो करण थे तो वो बहुत अच्छे थे तो मुझे बुरा नहीं लगा। मुझे लगा कि जैसे वो मेरे बेटे की उम्र के हैं तो चलो कोई बात नहीं।'

'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर 46 साल के है
ये सुनते ही सलमान ने कहा- क्या? सलमान खान ने उनके बयान पर हैरानी जताई और कहा कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर 46 साल के हैं। इसके अलावा, सलमान ने पूछा- शालिनी जी, इस बार आपका गेस्ट अपीयरेंस था, लेकिन क्या बिग बॉस वाले ये उम्मीद कर सकते हैं कि आप वहां साढ़े 3 महीने के लिए शो में आएं?

शालिनी ने कहा- टीम के साथ आ सकती हैं शो में
शालिनी ने सलमान की बातों का जवाब देते हुए कहा कि वो शो में बतौर कंटेस्टेंट आ सकती हैं लेकिन अपनी टीम के साथ जिसमें उनके मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट भी शामिल हैं। शालिनी हल्के-फुल्के अंदाज में कहती हैं- मेरे लोगों के साथ ही अच्छा लगता है। वैसे चर्चा ये भी है कि शालिनी पासी 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में भी शामिल हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here