Home Blog ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, भारत को दूसरी बार फाइनल...

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, भारत को दूसरी बार फाइनल में दी शिकस्त, ट्रेविस हेड का शतक

0

44 दिन, 47 मैच के बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की विजेता टीम सामने आ चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के बीच खिताबी जंग एकतरफा साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 47 रन बनाकर टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी. लेकिन हिटमैन के विकेट के बाद विराट को छोड़ दें तो टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. जिसके बाद रनों में मंदी नजर आई.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. इसके अलावा पिछले मैच में सेंचुरी ठोकने वाले श्रेयस अय्यर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. अय्यर महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, विराट कोहली ने 63 गेंद में 54 रन की पारी खेली, इसके बाद केएल राहुल ने टीम को लड़ाकू स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की बेहद धीमी पारी को अंजाम दिया, जिसमें महज एक चौका शामिल था. इन पारियों की बदौलत ब्लू आर्मी जैसे-तैसे 240 रन के आंकड़े तक पहुंची और सारी जिम्मेदारी भारतीय टीम के घातक गेंदबाजी अटैक के कंधो पर आ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here