Home Blog समय से पहले चाहते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पैसा? ₹6,076 प्रति...

समय से पहले चाहते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पैसा? ₹6,076 प्रति ग्राम की दर से मिलेगी कीमत

0

अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के निवेशक हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि 20 नवंबर को देय सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन (Premature Redemption) का प्राइस 6,076 रुपये प्रति यूनिट होगा.

रिजर्व बैंक ने कहा, “सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर भारत सरकार की 6 अक्टूबर, 2017 की अधिसूचना के मुताबिक, गोल्ड बॉन्ड के जारी होने की तारीख (जिस तारीख से ब्याज देय है) से 5 साल के बाद उसके प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की अनुमति दी जा सकती है. इसके अलावा, एसजीबी का रिडेम्प्शन प्राइस, रिडेम्प्शन की तारीख से पहले 3 बिजनेस डेज के इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा.”

रिडेम्प्शन प्राइस 6,076 रुपये प्रति एसजीबी यूनिट तय
रिजर्व बैंक ने कहा, “इसके अनुसार, 20 नवंबर, 2023 को देय प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 6,076 रुपये प्रति एसजीबी यूनिट होगा, जो 15, 16 और 17 नवंबर, 2023 के 3 बिजनेस डेज के सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here