Home Blog वर्ल्‍ड कप फाइनल देखने को 30000 रुपये किराया क्‍यों देना, जब रेलवे...

वर्ल्‍ड कप फाइनल देखने को 30000 रुपये किराया क्‍यों देना, जब रेलवे 1500 रुपये में करा रहा है एसी से सफर

0

अहमदाबाद में रविवार को होने वाले वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच को ज्‍यादातर लोग मैदान में जाकर देखना चाह रहे हैं. लेकिन हवाई किराया छह से सात गुना बढ़कर 30000 रुपये तक पहुंच चुका है. इतना महंगा किराया देखकर तमाम क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों की इस परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे दिल्‍ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई हैं, जो शाम को रवाना होंगी और कल सुबह अहमदाबाद पहुंच जाएंगी. अच्‍छी बात यह है कि इस ट्रेन में खबर लिखे जाने तक कंफर्म टिकट मिल रहा है.

अहमदाबाद में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइलन मैच रविवार को खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए देश विदेश से तमाम हस्तियां आ रही हैं. प्रधानमंत्री भी मैच देखने जा रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी भी इस ऐतिहासिक मैच को मैदान पर जाकर देख सकते हैं. भारतीय रेलवे ने मैच के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई है, जो केवल एक ट्रिप लगाएगी. खास बात यह है कि इसमें स्‍लीपर क्‍लास से लेकर फर्स्‍ट एसी कोच तक है. यानी सभी श्रेणी के लोग इसमें सफर कर सकते हैं.

नई दिल्‍ली स्‍टेशन से यह ट्रेन (02265) आज शाम पांच बजे साबरमती के लिए रवाना होगी. जो रेवाड़ी, जयपुर, मदार, अजमेर, फलना,आबु रोड, पालनपुर होते हुए साबरमती सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी. मैच खत्‍म होने के बाद यह ट्रेन ( 02266) रविवार सोमवार की मध्‍य रात्रि 2.30 बजे साबरमती से रवाना होगी और सोमवार सुबह 9.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

किराया इस प्रकार है

स्‍लीपर क्‍लास का किराया 620 रुपये, एसी इकोनॉमी क्‍लास का किराया 1525 रुपये, एसी थर्ड क्‍लास का किराया 1665 रुपये, एसी फर्स्‍ट क्‍लास का किराया 3490 रुपये है. पूरे सफर के दौरान ट्रेन 928 किमी. की दूरी तय करेगी. ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को किसी होटल में ठहरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. क्‍योंकि ट्रेन सुबह पहुंचेगी और दोपहर में मैच शुरू होगा. रात में मैच खत्‍म होने के बाद ट्रेन से वापस लौटना है. इसी तरह मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here