Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

0

प्रदेश में खरीफ 2024 से एग्रीस्टेक कार्य के लिए पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन जिलों का चयन किया गया है। इनमें से एक धमतरी जिला है। जिले के अंतर्गत ग्रामों में जियोरिफ्रेंसिंग सर्वेक्षण का कार्य एजेंसी चिप्स के जरिए पूरा कर लिया गया है। जियोरिफ्रेंसिंग के बाद मैदानी स्तर पर पाई जाने वाली विसंगतियों का निराकरण राजस्व अमला के माध्यम से किया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले में एग्रीस्टेक के सफल संचालन, अनुश्रवण एवं संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की है। समिति की अध्यक्ष कलेक्टर होंगी। साथ ही समिति में सदस्य के तौर पर उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, प्रतिनिधि वनमण्डलाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, डीआईए प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख को शामिल किया गया है तथा समिति के सदस्य सचिव प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख शाखा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here