Home Blog इन राज्यों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल करवाने के पहले...

इन राज्यों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, टैंक फुल करवाने के पहले जान लें रेट

0

तेल मार्केटियों कंपनियों ने आज यानी 5 अप्रैल 2024 को देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Latest Price) जारी कर दी है. हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है, जबकि कुछ राज्यों में इसकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है.

वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग शहरों में (Petrol Diesel Price Today) पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं.

महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price In Metros)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता (Petrol-Diesel Rates In Other Cities)
कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी भी आई है. राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज यूपी में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम 21 पैसे घटकर 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे घटकर 87.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा पंजाब में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 86.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं.

SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट (Check Fuel Prices By SMS)
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here