Home Blog इंक्रीमेंट को लेकर आई खुशखबरी! मुस्‍कुराहट ला देगी यह रिपोर्ट, सीनियर के...

इंक्रीमेंट को लेकर आई खुशखबरी! मुस्‍कुराहट ला देगी यह रिपोर्ट, सीनियर के साथ जूनियर्स की भी खुलेगी किस्‍मत

0

अप्रैल आते ही इंक्रीमेंट का दौर भी शुरू हो जाता है. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की उम्‍मीदें और सपने भी अप्रैल से ही परवान चढ़ने लगते हैं और सभी अपने वेतन में बढ़ोतरी का अनुमान भी लगाना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ अनुमान लगाया है माइकल पेज इंडिया सैलरी गाइड 2024 ने भी और बताया है कि इस साल सीनियर और जूनियर लेवल पर कितने फीसदी इंक्रीमेंट की उम्‍मीद की जा सकती है.

माइकल पेज इंडिया सैलरी गाइड 2024 के अनुसार, इस साल वरिष्ठ पदों पर वेतन वृद्धि औसतन 20 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. पारंपरिक उद्योगों में नियुक्तियां फिर से बढ़ रही हैं जो विशेष रूप से विनिर्माण तथा परिचालन भूमिकाओं की निरंतर ज्‍यादा मांग से स्पष्ट हो रहा है. इसके अतिरिक्त, विभिन्न क्षेत्रों में डेटा एनालिटिक्स, जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में कुशल पेशेवरों की जरूरतों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पेजग्रुप के प्रबंध निदेशक अंशुल लोढ़ा ने कहा, ‘जैसे-जैसे हम 2024 में आगे बढ़ रहे हैं, भारत में रोजगार की गाथा सिर्फ वेतन तक सीमित नहीं है. अब लचीलापन, कामकाज का तरीका और पेशेवर वृद्धि के अवसर नौकरी बदलने में महत्वपूर्ण हो रहे हैं, जो एक परिपक्व तथा समग्र रोजगार परिवेश को दर्शाते हैं.’

सर्वे में कौन-से सेक्‍टर शामिल
वार्षिक मार्गदर्शन रिपोर्ट में बीएफएसआई, इंजीनियरिंग तथा विनिर्माण, वित्त व लेखा, स्वास्थ्य देखभाल तथा जीवन विज्ञान, मानव संसाधन, विधि, अनुपालन, खरीद व आपूर्ति श्रृंखला, संपत्ति व निर्माण, बिक्री तथा विपणन और प्रौद्योगिकी के प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 6 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि वैश्विक चुनौतियों के बीच देश को विकास के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान पर रखती है.

प्रतिभाओं के आगे बढ़ने के पर्याप्‍त अवसर
पेजग्रुप के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘भारत की अर्थव्यवस्था के इस तरह के लचीलेपन और आशावाद को प्रदर्शित करने और वैश्विक महामारी के पहले के अपने प्रदर्शन को पार करने के बाद क्षमताओं का दोहन करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इस प्रकार प्रतिभा को फलने-फूलने देना और नवप्रवर्तन को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण बना हुआ है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here