Home Blog जनता को ‘रुला’ नहीं सकेगा प्‍याज! सरकार ने बढ़ा दिया प्रतिबंध का...

जनता को ‘रुला’ नहीं सकेगा प्‍याज! सरकार ने बढ़ा दिया प्रतिबंध का समय, अगले आदेश तक लगी रहेगी रोक

0

वाणिज्‍य मंत्रालय ने शनिवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि प्‍याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. इसका मकसद घरेलू बाजार में प्‍याज की कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखना है. गौरतलब है कि सरकार ने 31 मार्च, 2024 तक प्‍याज के निर्यात पर रोक लगाई थी. अब यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को एक अधिसूचना में कहा, ‘प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है.’ डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों पर फैसले करती है. इससे पहले सरकार ने आठ दिसंबर 2023 को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया.

कितने प्‍याज का होगा उत्‍पादन
इस साल प्‍याज का उत्‍पादन बढ़ने का अनुमान है. रबी सत्र, 2023 में प्याज का उत्पादन 2.27 करोड़ टन रहने का अनुमान है. अंतर-मंत्रालयी समूह से मंजूरी मिलने के बाद मित्र देशों को प्याज के निर्यात की अनुमति कुछ विशेष मामलों में दी जाती है. सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के जरिए संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here