Home Blog पड़ोसी प्रथम: भूटान पहुंचे पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत, 45 किलोमीटर लंबी...

पड़ोसी प्रथम: भूटान पहुंचे पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत, 45 किलोमीटर लंबी सड़क को तिरेंगे से सजाया गया

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पड़ोस प्रथम की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे. मोदी का पारो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की. पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थिम्पू तक के 45 किलोमीटर लंबे मार्ग को भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था और मार्ग के दोनों ओर खड़े भूटानी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की पड़ोस प्रथम की नीति पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है. भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर हिंदी में लिखा, ‘भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई.’ इससे पहले मोदी ने भूटान की अपनी यात्रा के बारे में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने कहा, ‘भूटान के रास्ते में हूं, जहां मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं भूटान नरेश, भूटान के चौथे नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here