Home Blog Paytm Wallet के ये हैं 4 बेस्ट विकल्प, मिलेगा UPI, वॉलेट और...

Paytm Wallet के ये हैं 4 बेस्ट विकल्प, मिलेगा UPI, वॉलेट और कैशबैक का फायदा

0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, आज यानी 16 मार्च से आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में पैसे लोड/क्रेडिट नहीं कर सकेंगे. हालांकि अगर किसी यूजर्स का पेटीएम वॉलेट में पैसा पड़ा हुआ है तो वह 15 मार्च के बाद भी इससे पेमेंट कर सकेगा. भारतीय बाजार में पेटीएम की तरह सुविधा देने वाले कई ऐप्स मौजूद हैं. ये ऐप्स यूपीआई सर्विस के अलावा वॉलेट की भी सुविधा देते हैं. हम आपके लिए पेटीएम वॉलेट (PayTM Wallet) के 4 बेस्ट विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें आप पेटीएम वॉलेट की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इन विकल्पों में यूजर्स को यूपीआई और कैशबैक का भी फायदा मिलेगा.

1. फोनपे (PhonePe)
वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली फिनटेक फर्म फोनपे की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. खास बात है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन में बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी फोनपे की है. भारत में सबसे पहले यूपीआई सर्विस देने वाली कंपनी फोनपे है. यूजर्स इस ऐप से बैंक अकाउंट या रुपे क्रेडिट कार्ड से लिंक कर आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

PhonePe Wallet में आप यूपीआई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि फोनपे वॉलेट में क्रेडिट कार्ड/यूपीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर 2.3 फीसदी चार्ज लगता है. वॉलेट का फुल केवाईसी (Full KYC) करने के बाद आप फोनपे वॉलेट के पैसे को अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

2. अमेजन पे (Amazon Pay)
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) की पेमेंट सर्विसेज आर्म अमेजन पे (Amazon Pay) के जरिए मोबाइल रिचार्ज के साथ गैस सिलेंडर बुक करने से लेकर अमेजन पर सामान ऑर्डर भी कर सकते हैं. साथ ही अच्छा कैशबैक भी मिलता है. अमेजन पे को आप अमेजन ऐप से एक्सेस कर सकते हैं. अमेजन पे यूपीआई के अलावा वॉलेट सर्विस भी ऑफर करता है. अमेजन पे से बैंक अकाउंट या रुपे क्रेडिट कार्ड से लिंक कर आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

Amazon Pay Wallet में आप यूपीआई/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग से पैसे लोड कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि अमेजन पर रिचार्ज/बिल पेमेंट/शॉपिंग का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं लेकिन आप Amazon Pay Wallet में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड नहीं कर सकते. खास बात है कि अगर आप वॉलेट का केवाईसी करने के बाद यूपीआई पेमेंट/ट्रांसफर के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Amazon Pay UPI ID (****@apl) आपके बैंक बैलेंस से लिंक होता है जबकि Amazon Pay Balance UPI ID (****@amazonpay) आपके वॉलेट बैलेंस से लिंक होता है. अमेजन पे यूपीआई आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको हर बार 4 या 6 डिजिट का यूपीआई पिन डालना होता है जबकि अमेजन पे बैलेंस यूपीआई आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं होती है.

3. फ्रीचार्ज (Freecharge)
एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फ्रीचार्ज भी डिजिटल पेमेंट के लिए बेहतर विकल्प है. फ्रीचार्ज ऐप यूपीआई के अलावा वॉलेट सर्विस भी ऑफर करता है. फ्रीचार्ज ऐप से बैंक अकाउंट या रुपे क्रेडिट कार्ड से लिंक कर आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

Freecharge Wallet में आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग से पैसे लोड कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि फ्रीचार्ज वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर 2.06 फीसदी और डेबिट कार्ड से पैसे लोड करने पर 0.472 फीसदी चार्ज लगता है. वॉलेट का फुल केवाईसी (Full KYC) करने के बाद आप फ्रीचार्ज वॉलेट के पैसे को अपने लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

4. मोबिक्विक (Mobikik)
फिनटेक फर्म मोबिक्विक भी डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम है. हाल ही में कंपनी ने आईपीओ के दस्तावेज मार्केट रेगुलेटर सेबी को सौंप दिए हैं. मोबिक्विक ऐप यूपीआई के अलावा वॉलेट सर्विस भी ऑफर करता है. मोबिक्विक ऐप से बैंक अकाउंट या रुपे क्रेडिट कार्ड से लिंक कर आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

Mobikik Wallet में आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई से पैसे लोड कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि मोबिक्विक वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर 2.95 फीसदी चार्ज लगता है. खास बात है कि अगर आप वॉलेट का केवाईसी करने के बाद यूपीआई पेमेंट/ट्रांसफर के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैंकों के ऐप्स के जरिए भी कर सकते हैं पेमेंट
इन विकल्पों के अलावा आप अपने बैंक के ऐप से भी पेमेंट कर सकते हैं. आज के समय में ज्यादातर बैंक जैसे- एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, यस बैंक के अपने ऐप हैं जो यूपीआई की सुविधा भी देते हैं. आईसीआईसीआई बैंक का Pocket Wallet, एचडीएफसी बैंक का PayZapp Wallet, यस बैंक का Yes Pay Wallet मार्केट का लोकप्रिय वॉलेट है. खास बात है कि PayZapp Wallet और Yes Pay Wallet में क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here