Home छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को वितरित किये गये मोबाईल फोन

आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को वितरित किये गये मोबाईल फोन

0

सूरजपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय की मांग अनुसार सूचना प्रोद्योगिकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर के समस्त कार्यों को ऑनलाईन प्रविष्टि करने के उद्देश्य से पोषण ट्रेकर एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर संधारित समस्त पंजीयों को समाप्त कर केन्द्र की समस्त जानकारी ऑनलाईन किये जाने के उद्ेश्य से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल फोन प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त अनुक्रम में आज प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र के विधायक माननीय डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा प्रतापपुर के संस्कृति भवन में परियोजना के कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर श्री अनिल गुप्ता, प्रभारी परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, विभागीय अधिकारी कर्मचारी व अन्य बड़ी संख्या में आम जन मानस उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here