Home छत्तीसगढ़ राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, गहलोत, पायलट और जोशी समर्थक 32...

राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, गहलोत, पायलट और जोशी समर्थक 32 नेताओं की बीजेपी में एंट्री,

0

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया समेत पार्टी के 32 नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का मेगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कांग्रेस ने इन नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया. राजस्थान की सियासत में हुए इस आमूलचूल परिवर्तन से यहां से सियासी समीकरण बदल गए हैं. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में नागौर के कई दिग्गज जाट नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं की इस मेगा ज्वाइनिंग से बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी ने एक बार फिर से राजस्थान की 25 में से 25 सीटें पार्टी की झोली में आने का दावा किया है.

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में लालचंद कटारिया समेत गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा शामिल हैं. इनमें कटारिया जहां गहलोत के करीबी रहे हैं. वहीं खिलाड़ीलाल बैरवा सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे हैं. जबकि रामपाल शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बेहद करीबी रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here