Home Blog 370 हटने के बाद श्रीनगर में पीएम मोदी की पहली रैली, चप्पे-चप्पे...

370 हटने के बाद श्रीनगर में पीएम मोदी की पहली रैली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 मार्च को को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं. वह बस कुछ समय में जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन से पहले यहां बख्शी स्टेडियम को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगा गया है, साथ ही ड्रोन पर पांबदी सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बता दें कि यहां PM मोदी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार प्रदेश की यात्रा पर आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर की यात्रा के दौरान जिन मार्गों से गुजरेंगे वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जबकि वीवीआईपी दौरे के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here