Home Blog आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज फर्म ने जताया इस बात का...

आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज फर्म ने जताया इस बात का डर, इंफोसिस, टीसीएस समेत सब लुढ़के

0

आईटी शेयरों में गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज दबाव के साथ कामकाज हो रहा है. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस CLSA की एक रिपोर्ट के चलते इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टीसीएस समेत कई शेयरों में बिकवाली हावी है. दरअसल इस ब्रोकरेज फर्म ने एचसीएल को डाउनग्रेड करने और विप्रो और एलटीआई माइंडट्री पर अपनी “सेल” कॉल को दोहराया है. इसके चलते आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. सीएलएसए के एनालिस्ट ने कहा है कि इस सेक्टर पर 2024 में ग्रोथ को लेकर नजरिया “सबसे कमजोर” बना हुआ है, लेकिन यह शेयरों के वैल्युएशन में आईटी शेयरों पर CLSA के इस डाउनग्रेड के बाद इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, एमफेसिस, परसिस्टेंट सिस्टम, विप्रो समेत सभी दिग्गज आईटी शेयरों में 2 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल रही है.

ब्रोकरेज फर्म ने इस रिपोर्ट में कहा है कि आईटी सर्विस सेक्टर में मांग को लेकर ग्लोबल कंपनियों के 2024 के गाइडेंस में आत्मविश्वास नहीं दिखता है. इसलिए सीएलएसए एनालिस्ट ने कहा कि एचसीएल और इंफोसिस का ग्रोथ गाइडेंस टीसीएस, एचसीएल और विप्रो के लिए नकारात्मक होगा. इसके बाद CLSA ने टीसीएस और एचसीएल को डाउनग्रेड करते हुए अंडरपरफॉर्म से सेल की रेटिंग दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here