Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल के पूर्व सचिव श्री खलखो को दी गई भावभीनी बिदाई

राज्यपाल के पूर्व सचिव श्री खलखो को दी गई भावभीनी बिदाई

0

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन के पूर्व सचिव श्री अमृत कुमार खलखो को आज राजभवन में भावभीनी बिदाई दी गई।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि श्री खलखो ने सचिव के रूप में राजभवन के सभी दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यो को गंभीरता पूर्वक एवं प्रभावी ढंग से संपादित किया। उनके कार्यकाल में किसी भी फाइल के निराकरण में अनावश्यक देरी नहीं हुई। स्टाफ के साथ भी सहयोगी रहे। श्री हरिचंदन ने उनके भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, परिसहाय स्क्वा. लीडर श्री निशांत सिंह, विधि अधिकारी श्रीमती नीरू सिंह, नियंत्रक श्री संजय विश्वकर्मा सहित राजभवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here