Home Blog देश की सबसे बड़ी रेलवे टनल 12.77 KM लंबी, सुरंग के अंदर...

देश की सबसे बड़ी रेलवे टनल 12.77 KM लंबी, सुरंग के अंदर भी सुरंग

0

देश में सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनकर तैयार हो गई है और इस पर ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर देश की सबसे लंबी ट्रांसपोर्ट टनल शुरू हो गई है. 20 फरवरी को  कश्मीर घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी.

सुरंग की खासियतें
रेलवे अधिकारी ने कहा, “यह देश में बनी सबसे लंबी सुरंग, जो 12.77 किमी लंबी है और T-50 के नाम से जानी जाती है और खारी-सुंबर सेक्शन के बीच पड़ती है.” उत्तर रेलवे के अनुसार, अब ट्रेनें बारामूला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं, जो कभी पहला आखिरी या प्रारंभिक स्टेशन हुआ करता था.

T-50 का निर्माण, बनिहाल-खारी-सुंबर-संगदल सेक्शन पर बनी 11 सुरंगों में से सबसे चुनौतीपूर्ण था. परियोजना से जुड़े रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरंग सर्वेक्षण का काम 1996 के आसपास शुरू हुआ था लेकिन टेंडर दिसंबर 2013 में दिया गया था इसलिए इसे चालू करने में लगभग 10 साल लग गए.रेलवे अधिकारी ने कहा, “आपातकालीन हालातों के लिए सुरंग के अंदर सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को निकालने के लिए T-50 के समानांतर एक एस्केप सुरंग (बाहर निकलने के लिए) का निर्माण किया गया है. ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here