Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

0

कलेक्टर श्री राहुल देव  आज जनदर्शन सभा कक्ष में गांव, गरीब और आम जनों की समस्याएं सुनने उनसे रूबरू हुए। उन्होंने दूर-दराज से आए आम लोगों की समस्याओं को  सुना और कई मामलों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए मौके पर ही उनका निराकरण भी किया। लोरमी विकासखंड के गांव फुलवारी एफ के शिवकुमार जायसवाल ने पशु शेड निर्माण कार्य में लंबित भुगतान के संबंध में समस्याएं बताईं कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को पूर्ण भुगतान करने के लिए निर्देशित किया। मुंगेली विकासखंड के फंदवानी गांव के महेंद्र मोहले ने नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आ रही समस्याओं से अवगत कराया महेंद्र ने बताया ट्रांसफार्मर के लिए ठेकेदार द्वारा टालमटोल किया जा रहा है, कलेक्टर ने  मौके पर ही मोबाइल से ठेकेदार से बात-चीत की और समस्या तत्काल समाधान करने की बात कही।
इसी प्रकार मुंगेली विकासखण्ड ग्राम पंचायत देवरी के दास कुर्रे ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सम्मान निधि अंतर्गत पेंशन दिलाने, ग्राम नुनियाकछार के श्री फूलचंद निषाद, ग्राम कुआगांव की ईश्वरी साहू ने पी.एम. आवास योजना के तहत घर दिलाने, लोरमी नगर पंचायत के श्रीमती संतोषी बाई कश्यप ने अवैध कब्जा हटाने, विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम फागुपारा के श्रीमती अनुपा बाई ने शौचालय निर्माण, नगर पालिका परिषद मुंगेली के परमहंस वार्ड के श्रीमती ज्योति गंधर्व ने पट्टा प्रदान करने, दाउपारा मुंगेली के श्री अब्दुल हबीब ने बिजली बिल की राशि माफ करने सहित अन्य आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ आवेदनों का निराकरण करते हुए लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया।

दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति

कलेक्टर ने संवेदनशील पहल करते हुए  शिक्षा विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लोरमी विकासखंड के प्राथमिक शाला बिठलदह के शिक्षक स्व. लक्ष्मीनाराय  के आश्रित  श्री अमन कुलमित्र को, लोरमी के प्राथमिक शाला देवरहट में पदस्थ स्व. श्री रामचंद्र धु्रव के आश्रित श्री रोहित कुमार ध्रुव तथा प्राथमिक शाला जरहापारा में पदस्थ स्व. श्री नरेंद्र कुमार पटेल के आश्रित श्रीमती साधना पटेल को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पटले सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here