Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम सुप्रजा का जिले में हुई शुरूआत

राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम सुप्रजा का जिले में हुई शुरूआत

0

संचालनालय (आयुष)एवं कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में गर्भवती माताओं के उत्तम स्वास्थ्य एवं गर्भस्थ शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु नवीन सृजित राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम सुप्रजा का जिले में शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ माता एवं निरोगी संतान है। सुप्रजा कार्यक्रम जिले के आयुष विंग, जिला चिकित्सालय धमतरी, स्पेश्लाईज्ड थेरेपी सेंटर कुरूद, स्पेश्लाईज्ड थेरेपी सेंटर मगरलोड, शासकीय आयुर्वेद औषधालय दर्श, गट्टासिल्ली, खरतुली एवं छाती में संचालित है। इस संदर्भ में गर्भवती माताओं का चयन उपरोक्त संस्थानों द्वारा किया जा चुका है। सुप्रजा कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद आधारित औषधियों के बाह्य एवं अभ्यांतर प्रयोग, योग तथा मेडिटेशन के माध्यम से गर्भिणी माताओं के संपूर्ण आहार-विहार तथा क्रियाकलापों का विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि गर्भवती माता को किसी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक समस्या का आभास न हो। कलेक्टर सुश्री गांधी ने जिलेवासियों से इस योजना से लाभान्वित होने अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here