Home Blog क्या जेईई मेन रिजल्ट बनाने में गड़बड़ी हुई है? खुद NTA ने...

क्या जेईई मेन रिजल्ट बनाने में गड़बड़ी हुई है? खुद NTA ने दी सफाई, रेलवे भर्ती परीक्षा का अपनाया फॉर्मूला

0

12 फरवरी, 2024 को जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट घोषित किया गया था. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जेईई परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी जेईई मेन रिजल्ट 2024 में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं (JEE Main Result 2024). सोशल मीडिया साइट पर भी यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है. जेईई मेन 2024 रिजल्ट jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

12वीं के बाद कई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. उनमें इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई परीक्षा काफी अहम है . जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्याजा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. ऐसे में अगर जेईई रिजल्ट बनाने में वाकई कोई गड़बड़ी हुई है .तो यह काफी बड़ा मुद्दा है. अब एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को खुद एक्स (पहले, ट्विटर) पर सफाई देनी पड़ी है. जानिए एनटीए ऑफिशियल जेईई मेन 2024 रिजल्ट में गड़बड़ी पर क्या कह रहे हैं.

JEE Main 2024 Result: एनटीए ने खारिज किया दावा
जेईई का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन है. एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 (बीई- बीटेक) रिजल्ट जारी किया है. इसके घोषित होने के बाद से आरोप लगाया जा रहा है कि एनटीए ने आवेदन करने वाले 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में से करीब 24 प्रतिशत की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की थी. हालांकि एनटीए ने इस डेटा पर लगे आरोप को गलत बताया है. एनटीए के मुताबिक, जेईई परीक्षा के शुरुआती 2 दिनों में 4 शिफ्ट में 65 प्रतिशत अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित करने की बात गलत और निराधार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here