Home Blog इंटरनेट के बिना पता चलेगी ट्रेन की लाइव लोकेशन, सब पूछेंगे- ये...

इंटरनेट के बिना पता चलेगी ट्रेन की लाइव लोकेशन, सब पूछेंगे- ये कैसे किया? बस फोन में कर लें ये छोटा सा काम

0

ट्रेन से यात्रा करते समय गाड़ी ऐसी जगहों पर खड़ी हो जाती है जहां आसपास न कोई स्टेशन होता है और न कोई साइनबोर्ड. इससे यह पता ही नहीं चल पाता है कि ट्रेन कहां है. इसके अलावा कई बार ट्रेन ग्रामीण इलाकों से गुजरती है जिस दौरान फोन में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो जाती हैं. ऐसे में आपकी ट्रेन कहां है ये पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब नहीं. आप इस एक ऐप की मदद से बिना इंटरनेट के भी अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन (Train Live Location) का पता लगा सकते हैं.

अगर आपके पाास स्मार्टफोन है तो आप अपने फोन के ऐप/प्ले स्टोर में जाकर एक छोटी सी ऐप पहले से डाउनलोड कर लीजिए. इस ऐप का नाम Where is My Train ऐप है. यह ऐप आपको आपकी ट्रेन की सही लोकेशन उस वक्त भी बता देगी जब आपके फोन में इंटरनेट नहीं होगा. इसके लिए आपको ऐप में एक छोटा सा बदलाव करना होता है.

कैसे पता चलेगा इंटरनेट?
इस ऐप में लोकेशन पता करने के 3 मोड होते हैं. इंटरनेट, सेल टावर और जीपीएस. बाद वाले दोनों विकल्प केवल ट्रेन में यात्रा के दौरान ही इस्तेमाल किये जा सकते हैं. इनमें से सेल टावर का विकल्प बगैर इंटरनेट के आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन बता देगा. दरअसल, सेल टावर मोड में यह ऐप उस इलाके के मोबाइल टावर के सिग्नल को कैच करता है जहां से ट्रेन उस वक्त गुजर रही होती है. सबसे नजदीकी टावर जहां भी होगा वहां की लोकेशन आपको इस ऐप पर दिख जाएगी. ध्यान रहे कि अगर फोन में नेटवर्क ही नहीं आ रहा है तो फिर ये मोड भी कुछ काम नहीं करेगा.

क्या करते हैं बाकी 2 मोड?
इंटरनेट मोड में ट्रेन की लाइव लोकेशन एनटीईएस के सर्वर से पता चलती है. इसे रेलवे की तरफ से लगातार अपडेट किया जाता है और प्राइवेट कंपनियों के ऐप यहीं से अपना डाटा उठाते हैं. वहीं, बात करें जीपीएस मोड की तो इसका सीधा कनेक्शन सेटेलाइट से होता है. सेटेलाइट की मदद से ही ट्रेन की लाइव लोकेशन पता लगाई जाती है. यह मोड सही जानकारी ट्रेन के अंदर बैठने पर ही मुहैया कराता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here