Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री रघुवंशी ने की प्राकृतिक आपदा से मृत 8 लोगों के...

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने की प्राकृतिक आपदा से मृत 8 लोगों के परिजनों को 32 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

0

रायपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने प्राकृतिक आपदा से मृत 8 लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भखारा तहसील के ग्राम सेमरा के 6 साल के बालक चुरावन यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता श्री सागर यादव को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम कुर्रा के श्री धैर्य राव की विद्युत पोल के तार टूटने से सम्पर्क में आने पर मृत्यु होने की वजह से उनके पिता श्री हेमंत राव, कुरूद तहसील के ग्राम चिंवरी की श्रीमती उर्मिला बाई साहू की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार साहू को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

इसी तरह मगरलोड तहसील के ग्राम बिरझुली निवासी श्री बल्लू राम कमार की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पु.त्री सुश्री संतोषी, ग्राम भेण्ड्री के श्री बलराम यादव की तूफान में बिजली खम्भा गिरने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री भूषण लाल यादव, ग्राम बोदलाबाहरा के श्री सुरेश कमार की लू लगने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री बिनऊराम कमार को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बेलरगांव तहसील के ग्राम मोतिमडीह निवासी श्री नेगीलाल मरकाम की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती विशाखा बाई को और धमतरी तहसील के ग्राम दोनर निवासी श्री वेदराम साहू की गाज गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती बिसाहिन बाई साहू को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here