Home Blog वॉट्सऐप पर आ गया कमाल का फीचर, बचेगा यूज़र्स का कीमती समय,...

वॉट्सऐप पर आ गया कमाल का फीचर, बचेगा यूज़र्स का कीमती समय, ऐप अपडेट करने लगे लोग

0

वॉट्सऐप एक ऐसा पॉपुलर ऐप है जो लगभग सभी के मोबाइल में मिल जाएगी. वॉट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी लोगों का फेवरेट ऐप है. ऐसे कई यूज़र्स हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर करना पसंद करते हैं. वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो वॉट्सऐप स्टेटस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. जहां फेसबुक बड़ी संख्या के साथ फोटो, स्टेटस, वीडियो शेयर करने की जगह है, वहीं वॉट्सऐप का इस्तेमाल खास तौर पर वन टू वन के साथ बातचीत के लिए किया जाता है, जो इमेज, लिंक और वीडियो को साझा करने की सुविधा देता है.

दोनों में मकसद यूनीक हैं और दोनों में एक सामान्य सुविधा है, जो आपको 24 घंटे के लिए अपने ऑडिएंस के साथ टेक्स्ट, फोटो या वीडियो शेयर करने की सुविधा देती है, जिसे वॉट्सऐप पर स्टेटस और फेसबुक पर स्टोरी के रूप में जाना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि कई यूज़र्स दोनों प्लेटफार्मों पर एक ही कंटेंट शेयर करते हैं.

वॉट्सऐप यूज़र्स को अपने स्टेटस को डायरेक्ट फेसबुक स्टोरीज पर ऑटोमैटिकली शेयर करने की अनुमति देकर एक आसान सॉलूशन प्रदान करता है.

अपने वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर आसानी से शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को वॉट्सऐप से लिंक करना होगा. यह Status Privacy Settings में ‘Share my status across my accounts’ ऑप्शन को सेलेक्ट करके किया जा सकता है.

एक बार ये फीचर एक्टिवेट होने के बाद आपका स्टेटस ऑटोमैटिक रूप से दोनों प्लेटफार्मों पर एक साथ शेयर किया जा सकेगा, जिससे दोनों ऐप पर अलग से मैन्युअली पोस्ट करने की ज़रूरत नहीं होगी. अपने फेसबुक अकाउंट की पुष्टि करने के बाद, आप वॉट्सऐप पर स्टेटस अपडेट क्रिएट कर सकते हैं और मैसेजिंग ऐप से बाहर निकले बिना इसे सीधे अपनी स्टोरी पर शेयर करना सेलेक्ट कर सकते हैं.

एंड्रॉयड पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1-सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लें और Updates बटन को सेलेक्ट करें, और फिर ‘Chats’ पर जाएं.
2-इसके Status ऑप्शन में जाकर My Status पर टैप करें, और Updates को सेलेक्ट कर लें.
3-Status Update के ठीक बगल में तीन डॉल मिलती है, उसपर टैप करें.
4- Share to Facebook सेलेक्ट करें.
5- ‘Share Now’ पर टैप करें, ताकि आपके स्टेटस अपडेट को तुरंत फेसबुक स्टोरीज़ पर पोस्ट कर जाए.

आईफोन पर इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए ये हैं स्टेप्स
1-इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें और Updates टैब पर जाएं.
2-My Status पर जाएं और Status ऑप्शन पर जाएं.
3- यहां आपके सामने eye icon होगा.
4-more पर टैप करें और ‘Share to Facebook’.
5-‘Share now’ पर हिट करें, ताकि अपने स्टेटस को फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here