Home Blog ₹2,000 के नोट पर RBI ने दिया नया अपडेट, 8,897 करोड़ रुपये...

₹2,000 के नोट पर RBI ने दिया नया अपडेट, 8,897 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी पब्लिक के पास

0

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने गुरुवार को 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये के लगभग 97.5 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टमों में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि सिर्फ 8,897 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास हैं. बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘19 मई, 2023 को जब 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, उस दिन कारोबार की समाप्ति पर ऐसे कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में थे, जबकि 31 जनवरी, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर यह राशि घटकर 8,897 करोड़ रुपये रह गई.’’

इंडिया पोस्ट के जरिए भी आरबीआई को भेज सकते हैं 2000 के नोट
लोग देशभर के 19 आरबीआई ऑफिस में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. लोग भारत में अपने बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस से आरबीआई के किसी भी ऑफिस को इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here