Home Blog फंड नहीं ये रॉकेट है! हर साल दे रहा 25 फीसदी रिटर्न,...

फंड नहीं ये रॉकेट है! हर साल दे रहा 25 फीसदी रिटर्न, सिप वालों का तो 27% बढ़ाया पैसा, आप भी लगा दीजिए दांव

0

अगर आप भी किसी ऐसे फंड की तलाश में हैं, जो हर साल बंपर दे और जल्‍द आपका पैस दोगुना कर दे तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड में हाथ आजमा लें. इस में बीते 3 साल के दौरान दोगुना निवेश हो गया है. इस फंड के जरिये आप विदेशी सिक्‍योरिटीज में भी पैसे लगा सकते हैं. फंड ने लंबी और छोटी दोनों ही अवधि में जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

फंड मैनेजर अनीश तवाकले का कहना है कि यदि किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत (18-जनवरी-2021) के समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 01 जनवरी 2024 तक उसका मूल्य 1.93 लाख रुपये हो गया. इसक मतलब है कि यह 24.96 % का सीएजीआर रिटर्न दर्शाता है. अगर योजना के बेंचमार्क में पैसे लगाए होते तो 1.66 लाख रुपये बन जाते. इसका मतलब हुआ कि सालाना 12.59 % का रिटर्न मिला है.

एसआईपी का जबरदस्‍त प्रदर्शन
एसआईपी की बात करें तो शुरुआत से 10,000 रुपये का मासिक निवेश करने वाले ने कुल 3.60 लाख रुपये लगाए हैं. 1 जनवरी, 2024 तक उस निवेश का मूल्य बढ़कर 5.23 लाख रुपये हो गया होगा. मतलब ये हुआ कि यह 26.84 % का सीएजीआर रिटर्न दे रहा है. इसी अवधि में बेंचमार्क में समान निवेश से 20.96 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here