Home Blog NPS से फास्टैग तक, फरवरी में बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी...

NPS से फास्टैग तक, फरवरी में बदल जाएंगे ये 5 नियम, आपकी जेब से है इनका सीधा संबंध

0

आज से चार दिन बाद नया महीना यानी फरवीर शुरू हो जाएगा. साल का नया महीना अपने साथ कुछ बदलाव भी लेकर आएगा. फरवरी 2024 में वित्‍तीय कार्यों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. इन बदलावों का सीधा संबंध आपकी जेब से है.

अगले महीने होने वाले इन बदलावों की जानकारी होना आपके लिए बहुत आवश्‍यक है. अगले महीने से एनपीएस से लेकर एसबीआई स्पेशल होम लोन कैंपेन, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम जैसे कई बदलाव होने जा रहे हैं. हम आपको उन नियमों के बारे में बता रह हैं, जो अगले महीने की एक तारीख से ही लागू हो जाएंगे.
एनएचएआई ने फास्टैग के नियमों में बदलाव करते हुए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. पर्याप्त केवाईसी नहीं कराए जाने पर 1 फरवरी से बैंक फास्टैग को डिएक्टिवेट व ब्लैकलिस्ट करने वाले हैं. इस तरह जिन गाड़ियों के फास्टैग पर केवाईसी पूरा नहीं होगा, उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 31 जनवरी केवाईसी पूरे करने की अंतिम तिथि है.

1 फरवरी से IMPS के भी नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आईएमपीएस वह सेवा है जिसके माध्यम से एक बैंक दूसरे बैंक को कुछ ही मिनटों में पैसे भेज सकता. एक फरवरी से कोई व्यक्ति बिना किसी बेनिफिशरी का नाम जोड़े हुए भी 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकेगा. इसके लिए NPCI ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था.
1 फरवरी से IMPS के भी नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आईएमपीएस वह सेवा है जिसके माध्यम से एक बैंक दूसरे बैंक को कुछ ही मिनटों में पैसे भेज सकता. एक फरवरी से कोई व्यक्ति बिना किसी बेनिफिशरी का नाम जोड़े हुए भी 5 लाख रुपये तक का फंड ट्रांसफर कर सकेगा. इसके लिए NPCI ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था.

गले महीने आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक SGB 2023-24 सीरीज IV लेकर आ रहा है. आप 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश कर पाएंगे.
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल होम लोन कैंपेन चला रहा है. इसके तहत ग्राहकों को होम लोन पर 65 आधार अंकों की स्पेशल छूट मिल रही है. प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट का लाभ मिल रहा है. यह कैंपेन 31 जनवरी को समाप्‍त हो जाएगी. इसका मतलब है कि होम लेने पर एक फरवरी से आपको ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here