Home Blog गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद, आज से तीन दिन...

गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद, आज से तीन दिन नहीं होगा कारोबार

0

आज यानी 26 जनवरी को पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास से गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर देश भर के स्कूल, कॉलेजों, सरकारी ऑफिस, बैंक बंद रहेंगे. अगरआप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं तो बता दें कि आज स्टॉक मार्केट भी बंद रहने वाला है. BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसके साथ ही आज मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा.

अगले तीन दिन शेयर बाजार रहेगा बंद
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार बंद रहने वाला है. इसके बाद 27 जनवरी और 28 जनवरी को शनिवार और रविवार के कारण शेयर मार्केट में अवकाश रहेगा. अब माघरेलू स्टॉक मार्केट सोमवार 29 जनवरी 2024 को खुलेगा. ऐसे में शेयर बाजार आज से कुल तीन दिन तक बंद रहने वाला है.

साल 2024 को इतने दिन शेयर मार्केट रहेगा बंद
8 मार्च, 2024- महाशिवरात्रि के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी.
25 मार्च, 2024- होली के कारण शेयर मार्केट में अवकाश रहेगा.
29 मार्च, 2024- गुड फ्राइडे के कारण शेयर मार्केट बंद रहने वाला है.
11 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
17 अप्रैल, 2024- रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा.
17 जून, 2024- बकरीद के मौके पर शेयर बाजार में हॉलिडे रहेगा.
17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा.
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.
2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
1 नवंबर, 2024- दिवाली के कारण शेयर बाजार में हॉलिडे रहेगा.
15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के त्योहार के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी.
पूरे साल इतने दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार-
साल 2024 में 52 वीकेंड यानी शनिवार और रविवार पड़ने वाले हैं जिसमें शेयर बाजार बंद रहेगा. कुल 104 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व, जयंती आदि के कारण 14 दिन तक शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. ऐसे में इस साल 366 दिन में से कुल 116 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here