Home Blog 900KMPH की रफ्तार से कर्तव्य पथ के ऊपर मारुत फॉर्मेशन में दहाड़े...

900KMPH की रफ्तार से कर्तव्य पथ के ऊपर मारुत फॉर्मेशन में दहाड़े राफेल, प्रचंड और सुखोई ने भी दिखाई ताकत

0

गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने दुनिया को आसमानी ताकत दिखाई. कर्तव्य पथ के आसमान से फ्लाई पास्ट करते हुए जब भारत के लड़ाकू विमान गुजरे तो सभी की धड़कने थम सी गईं. 26 जनवरी की सुबह राफेल, तेजस, प्रचंड जैसे विमान आसमान में दहाड़ते नजर आए. ये वो पल था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.

गणतंत्र दिवस के जश्न के मौके पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने कर्तव्य पथ के आसमान में एक के बाद एक अपनी ताकत दिखाई. जब नॉर्थ वाटर चैनल के ऊपर 900 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से राफेल फाइटर प्लेन ने उडान भरी तो हर कोई देखता रह गया. इस दौरान आसमान से तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही थी. विमानों ने परेड देखने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हवा में अनेक आकृतियां भी उकेरीं.

आसमान में दिखा एयफोर्स का दम

कर्तव्य पथ पर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेते हुए प्रचंड हेलीकॉप्टर भी दिखाई दिया. दिल्ली के ऊपर से गुजरता हुआ यह प्रचंड हेलीकॉप्टर का दृश्य बेहद रोमांचक दिखाई पड़ रहा था.

गणतंत्र दिवस 2024 के परेड में सुखोई-30 की दहाड़ भी देखने को मिली. कर्तव्य पथ के नॉर्थ वाटर चैनल के ऊपर तीन सुखोई-30 एमके-1 फाइटर प्लेन त्रिशुल फॉर्मेशन में गुजरे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here