Home छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस समारोह: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने...

गणतंत्र दिवस समारोह: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने फहराया तिरंगा

0

बलौदाबाजार-भाटापारा में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कलेक्टर व एसपी के साथ संयुक्त परेड निरीक्षण किया और हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये। उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 56 शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा शासकीय विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया प्रदर्शित की गई। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों आकर्षक मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर ने किया।
राजस्व मंत्री ने समारोह में जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू एवं टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, नगर पालिका परिषद् बलौदाबाजार अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े, अनेक जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और आम-नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here