Home Blog छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

0

रेलयात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ते ही जा रही है. रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. दरअसल रेलवे प्रशासन कहना है कि विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशनों के मध्य स्थित JSPL केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इसकी वजह से 3 यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां

दिनांक 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 22 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी
दिनांक 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी. इसी प्रकार 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल–मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग दिनांक 21 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024 तक होगा. इसकी वजह से गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

इसके फलस्वरूप रैक के अभाव के कारण दिनांक 21 जनवरी 2024 से 04 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here