Home Blog 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए BJP तैयार, 450 से अधिक...

2019 के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए BJP तैयार, 450 से अधिक सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

0

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ चुकी है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी करीब 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा 2024 की लड़ाई में 450 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. 2019 के चुनावी नतीजे में बीजेपी ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 303 सीटें जीतीं और 37.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 22.9 करोड़ वोट हासिल किए थे.

वहीं कांग्रेस ने 2019 में 421 सीटों पर चुनाव लड़ा था और लगभग 11.94 करोड़ वोट हासिल किए थे. इस बार ग्रैंड ओल्ड पार्टी करीब 290 सीटों पर ही फोकस करने की योजना बना रही है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 450 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इस बार बिहार में जेडीयू, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना या तमिलनाडु में एआईएडीएमके या पंजाब में अकाली दल के साथ कोई गठबंधन नहीं होने के कारण, बीजेपी इन राज्यों में अधिक सीटों पर और कुल मिलाकर 2024 में लोकसभा में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

2019 में, बीजेपी ने बिहार में 40 में से केवल 17 सीटों पर, महाराष्ट्र में 48 में से 25 सीटों पर और तमिलनाडु में 39 में से पांच सीटों पर चुनाव लड़ा. तब एनडीए का हिस्सा बनकर उद्धव ठाकरे की जेडीयू और शिवसेना ने गठबंधन में बड़ी संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था. पंजाब में भी बीजेपी ने 13 में से सिर्फ तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार बीजेपी इन राज्यों में बड़ी संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here