Home Blog देश का निर्यात दिसंबर में बढ़कर 38.45 अरब डॉलर पर पहुंचा, आयात...

देश का निर्यात दिसंबर में बढ़कर 38.45 अरब डॉलर पर पहुंचा, आयात में आई 4.85 फीसदी की गिरावट

0

सरकार ने आज यानी सोमवार को दिसंबर 2023 के देश के आयात-निर्यात का ब्‍यौरा पेश किया. देश का निर्यात दिसंबर में एक फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38.45 अरब डॉलर रहा. पिछले महीने आयात में गिरावट आई और यह 4.85 फीसदी घटकर 58.25 अरब डॉलर पर आ गया. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर में निर्यात 5.7 फीसदी घटा है. इस अवधि में कुल निर्यात 317.12 अरब डॉलर रहा है. इस अवधि में आयात में 7.93 फीसदी की गिरावट आई है और यह 505.15 अरब डॉलर रहा है.

इसके अलावा, देश का व्यापार घाटा दिसंबर 2023 में घटकर 19.8 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 23.14 अरब डॉलर था. कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुस्ती के बावजूद देश का निर्यात का आंकड़ा सकारात्मक रहा है. इंजीनियरिंग सामान, रत्न एवं आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान के शिपमेंट में वृद्धि होने से देश के निर्यात में बढोतरी हुई है.

रत्न और आभूषण निर्यात में 14 फीसदी का उछाल
दिसंबर 2023 में रत्न और आभूषण निर्यात में साल-दर-साल आधार पर 14.07 फीसदी की तेजी आई और यह बढ़कर 2.90 बिलियन डॉलर हो गया. इसी तरह इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में 10.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो दिसंबर 2022 के 9.1 बिलियन डॉलर से बढकर 10.04 बिलियन डॉलर हो गया. अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान कुल व्यापार घाटा (वस्तुएं और सेवाएं) 35.87 प्रतिशत बढ़कर 69.34 बिलियन डॉलर हो गया. चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान मर्चेंडाइजट्रेड गेप भी बढ़कर 11.45 फीसदी हो गया.

दिसंबर 2023 में माल निर्यात के 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 17 ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की. दिसंबर में जिन प्रमुख माल का निर्यात का बढा उनमें लौह अयस्क, तंबाकू, मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद शामिल हैं. वहीं माल के आयात 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 15 महीने के दौरान नकारात्मक वृद्धि देखी गई. जिनका वस्‍तुओं का आयात घटा उनमें परिवहन उपकरण, वनस्पति तेल और उर्वरक प्रमुख हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here