Home Blog इन पांच शेयरों ने एक हफ्ते में ही कराई धुआंधार कमाई, एक...

इन पांच शेयरों ने एक हफ्ते में ही कराई धुआंधार कमाई, एक ने तो 5 दिन में दिया 39 टका मुनाफा

0

पिछले सप्‍ताह आईटी इंडेक्स 4.5 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 4.3 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस और बीएसई ऑटो इंडेक्स में 2-2 फीसदी की बढ़त रही है. बीते 5 कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशकों ने 3900 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे तो घरेलू निवेशकों ने 6858 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

पिछले सप्‍ताह सबसे ज्यादा बढ़त वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी के शेयर में रही. इस स्‍टॉक ने 39 फीसदी रिटर्न दिया. पिछले छह महीनों में यह स्‍टॉक निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को इसने अपना नया 52-वीक हा

कामधेनु लिमिटेड के शेयर ने भी पिछले सप्‍ताह निवेशकों को खूब मुनाफा दिया. पांच दिन में इस शेयर में 33 फीसदी की तेजी आई. पिछले छह महीने की बात करें तो कामधेनु लिमिटेड का शेयर 47 फीसदी उछल चुका है. अंतिम कारोबारी दिन यह शेयर 468.80 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ

कामधेनु लिमिटेड के शेयर ने भी पिछले सप्‍ताह निवेशकों को खूब मुनाफा दिया. पांच दिन में इस शेयर में 33 फीसदी की तेजी आई. पिछले छह महीने की बात करें तो कामधेनु लिमिटेड का शेयर 47 फीसदी उछल चुका है. अंतिम कारोबारी दिन यह शेयर 468.80 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here