Home Blog 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट….31 जनवरी से 9 फरवरी तक...

1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट….31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र

0

संसद का संक्षिप्त बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. यह 17वीं लोकसभा का आखिरी बजट (Budget 2024) होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अंतरिम बजट सत्र 2024 यानी सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें संसद में माननीय राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) का संबोधन होगा. 1 फरवरी को माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी.’’

लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी नई सरकार
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने शुक्रवार को संसद के बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी की. इस साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार बाद में पूर्ण बजट पेश करेगी.

16 जून को समाप्त हो रहा है सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल
वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए आम चुनाव की घोषणा से पहले यह सत्रहवीं लोकसभा का संभवत: आखिरी सत्र होगा. साल 2019 में, लोकसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में मतदान हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here