Home Blog जम्‍मू-कश्‍मीर: 3 सप्‍ताह में दूसरी बार सुरक्षा बलों को बनाया निशाना….आतंकियों का...

जम्‍मू-कश्‍मीर: 3 सप्‍ताह में दूसरी बार सुरक्षा बलों को बनाया निशाना….आतंकियों का सेना की गाड़ी पर हमला

0

जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में शुक्रवार को भारतीय सेना के वाहन पर आतंकियों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. शुक्रवार शाम पुंछ जिले के खनेतर क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. जिसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई रिपोर्ट सामने नहीं है. फिलहाल गोलीबारी जारी है. इलाके को खाली कराकर सेना सर्च ऑपरेशन चल रही है. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि दूसरी तरफ कितने आतंकी छुपे हुए हैं.

खबरों के मुताबिक, पुंछ में सड़क के पास स्थित एक पहाड़ी से दो राउंड फायरिंग सेना की गाड़ी पर की गई. इस घटना में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो पीर पंजाल रेंज के अंतर्गत राजौरी और पुंछ सेक्‍टर 2003 से आतंकवाद से मुक्त थे लेकिन अक्टूबर 2021 के बाद से यहां बड़े हमले फिर से शुरू हो गए हैं. पिछले सात महीनों में, अधिकारियों और कमांडो सहित 20 भारतीय सैनिक यहां मारे जा चुके गए हैं. पिछले दो वर्षों में इन क्षेत्रों में कार्रवाई में 35 से अधिक सैनिक मारे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here