Home Blog 6 घंटे में 15,000 करोड़ स्वाहा, एक खबर से निवेशकों को दिन...

6 घंटे में 15,000 करोड़ स्वाहा, एक खबर से निवेशकों को दिन में दिख गए तारे, कंपनी ने जारी की सफाई

0

लाइट बल्ब, वायर स्विच आदि समेत कई इलेक्ट्रिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में गुरुवार को बिकवाली की आंधी आ गई. बीएसई पर कंपनी का शेयर 21.08 प्रतिशत गिरकर 3,877.40 रुपये पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान बीएसई पर यह शेयर 22.40 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 3,812.35 रुपये पर आ गया था. एनएसई पर कंपनी का शेयर 20.50 प्रतिशत गिरकर 3,904.70 पर आ गया. इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटकर 58,225.57 करोड़ रुपया रह गया.

कंपनी के मूल्यांकन में एक दिन के ट्रेड में 15,485.96 करोड़ रुपये की गिरावट आई. यानी निवेशकों को इतने रुपये की चपत लगी. यह सब एक खबर के कारण हुआ. दरअसल, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अधिकारियों और अन्य सूत्रों ने बुधवार को कहा, “आयकर विभाग ने हाल ही में तार, केबल और बिजली के सामान के एक प्रमुख निर्माता पॉलीकैब समूह पर छापा मारने के बाद लगभग 1,000 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब नकदी बिक्री’ का पता लगा है.” सीबीडीटी ने बयान में कहा कि पिछले साल 22 दिसंबर को समूह के खिलाफ तलाशी शुरू करने के बाद चार करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई और 25 से अधिक बैंक लॉकरों पर रोक लगा दी गई.

आधिकारिक बयान में नाम नहीं
आयकर विभाग ने इन रेड्स को लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है. हालांकि, इस बयान में कहीं भी पॉलीकैब का जिक्र नहीं है. आयकर विभाग ने कहा है कि 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. नाम न लेने के बावजूद शेयर बाजारों ने इस संबंध में पॉलीकैब से सफाई मांगी थी. इसकी पुष्टि खुद पॉलीकैब ने एक बयान में की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here